The Lallantop

'वॉर 2' में ऋतिक और NTR का एक शपथ पूरे YRF स्पाय यूनिवर्स को बदलने जा रहा है

'वॉर 2' में ऋतिक और NTR ने जो शपथ ली है, वो स्पाय यूनिवर्स के बाकी जासूसों को भी एक दूसरे से जोड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
इस शपथ से फिल्म की कहानी को ड्रैमेटिक एंगल मिलता है.

कुछ दिनों पहले War 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया. लोगों ने नोटिस किया कि इसकी ओपनिंग YRF Spy Universe की बाकी फिल्मों से अलग है. आमतौर पर एक्शन फिल्मों के ट्रेलर्स में पहले सीन से ही मारधाड़ दिखाई जाती है. लेकिन 'वॉर 2' की शुरुआत धीमी और फिलॉसफिकल तरीके से हुई. इस दौरान इसके दोनों लीड एक्टर्स शपथ लेते हैं कि उनके लिए देश सबसे पहले है. जिसके पीछे की वजह अब Shridhar Raghavan ने बताई है. 

Advertisement

दरअसल ट्रेलर की शुरुआत में तमाम एक्शन सीन्स के बीच ऋतिक की आवाज आती है. इसमें वो शपथ लेते हुए कहते हैं कि अपना नाम-पहचान त्यागकर वो एक गुमनाम साया बन जाएंगे. अपने हर दोस्त व साथी से मुंह मोड़ लेंगे. ऐसा बलिदान देंगे, जिसका कोई गवाह नहीं होगा. वो 'डेथ बिफोर डिसऑनर' में मानते हैं और उनके लिए भारत सबसे पहले आता है. वहीं जूनियर NTR कहते हैं कि वो ऐसा सब कुछ करेंगे, जो उनसे पहले किसी ने नहीं किया. इसके लिए वो अच्छाई-बुराई, सही-गलत की हर लकीर मिटा देंगे. अब वो इंसान नहीं, एक हथियार में बदल चुके हैं. इसलिए अब वो दूसरों को मारेंगे या फिर खुद मर जाएंगे. वो 'सर्विस बिफोर सेल्फ' में यकीन रखते हैं और उनके लिए भी देश पहले आता है.

फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने इस शपथ को ट्रेलर में शामिल करने की वजह बताई है. उनके मुताबिक, इससे फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स के इमोशनल और प्रोफेशनल माइंडसेट की झलक मिलेगी. इसके कारण व्यूअर्स 'वॉर 2' से कनेक्ट तो करते हैं. मगर उन्हें फिल्म की कहानी पता नहीं चलती. खास बात ये है कि ये ओथ केवल इस फिल्म में नहीं होगा. ऐसा कुछ स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों में भी देखने को मिलेगा. इससे 'पठान', 'टाइगर' और 'कबीर' जैसे कैरेक्टर्स को लिंक करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

बिज़ एशिया लाइव के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि फिल्म का प्लॉट ट्रेलर से पता चले. बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर ये गलती कर दी जाती है, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान पहुंचने लगता है. इसलिए 'वॉर 2' के ट्रेलर को ध्यान में रख दोनों के लिए स्पेशल शपथ लिखी गई. कुछ उसी तरह से जैसे पुलिस या आर्मी जवान लेते हैं. इससे फिल्म की कहानी को ड्रमैटिक एंगल मिलता है. साथ ही लोगों में इस बात को लेकर जिज्ञासा बढ़ती है कि स्पाय यूनिवर्स के ये किरदार आगे क्या करने वाले हैं. 

वीडियो: 'वॉर 2' के ट्रेलर पर हल्ला तो खूब हुआ, लेकिन इससे शाहरुख का ये रिकॉर्ड नहीं टूट सका!

Advertisement
Advertisement