क्या अपने ट्रेलर की तरह ही ग्रैंड है अजय देवगन और काजोल की ये मूवी?
देखिए तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का मूवी रिव्यू.
Advertisement
‘तान्हाजी’ की कहानी है एक युद्ध और उससे जुड़ी तैयारी की. युद्ध, जो 04 फरवरी, 1670 को लड़ा गया. युद्ध, जो शिवाजी महाराज के दाहिने हाथ ‘तान्हाजी’ और आलमगीर (औरंगज़ेब) के दाहिने हाथ उदयभान के बीच है. युद्ध, जो मराठा, कोंढाणा के ‘स्वराज’ के लिए लड़ रहे हैं. ये तो हो गई फिल्म की कहानी. बाकी सब कैसा है, देखिए वीडियो में.
Advertisement
Advertisement