Nitesh Tiwari की Ramayana की स्टारकास्ट इसकी बड़ी हाइलाइट होने वाली है. इसके लिए Nitesh Tiwari बड़ी बारीकी से अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के एक्टर्स को कास्ट कर रहे हैं. इस सिलसिले में चर्चित टीवी एक्टर Chetan Hansraj को भी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. फिल्म में वो रावण के नाना का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस रोल पर बात की. साथ में ये भी बताया कि 'रामायण' की शुरुआत भगवान राम या रावण नहीं, बल्कि उनके किरदार से होगी.
न राम, न रावण, बल्कि इस किरदार से शुरू होगी नितेश तिवारी की 'रामायण' की कहानी
'रामायण' में ये रोल करने वाले एक्टर ने बताया कि विदेशी टीम भी फिल्म का लेवल देखकर हैरान रह गई.
.webp?width=360)
मिनट्स ऑफ मसाला से हुई बातचीत में चेतन ने कन्फर्म किया कि वो 'रामायण' में काम कर रहे हैं. इसमें वो रावण के नाना राक्षस राज सुमाली का रोल करेंगे. चेतन ने इस फिल्म को अपने करियर के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक बताया. वो कहते हैं,
"मैंने अभी जस्ट रणबीर और यश वाली 'रामायण' की शूटिंग पूरी की. ये मेरी ज़िंदगी के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है. इसका स्केल, इसकी शूटिंग और इसका हॉलीवुड क्रू- सब लीजेंड्री हैं."
चेतन ने कहा कि 'रामायण' की शुरुआत सुमाली की कहानी से ही होगी. उनका किरदार फिल्म के लिए बहुत ज़रूरी है. उससे ही पूरी फिल्म की नींव तैयार होगी. वो कहते हैं,
"मैं फिल्म में रावण के नाना का रोल निभा रहा हूं. ये बहुत ही ज़रूरी किरदार है. कहानी की शुरुआत भी उसी से होती है. ये अब तक की मेरी सबसे अच्छी शूटिंग है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. लेकिन सच कहूं तो ये मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन शूटिंग रही है. मैंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा. यहां तक कि हॉलीवुड से आए लोग भी कह रहे थे- ‘बॉस, ये तो कुछ अलग ही है!’
बता दें कि 'रामायण' को 4000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. ये पैसा फिल्म के दोनों पार्ट्स में डिवाइड होगा. फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने खुलेआम कहा है कि वो इस फिल्म के ज़रिए इंडियन सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इसके लिए वो कोई भी रकम खर्च करने को तैयार हैं. साथ ही इस फिल्म पर काम करने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नामों को साथ लाया गया है. इनमें चार्ल्स रोवेन, हान्स ज़िमर, गाय नॉरिस, एआर रहमान शामिल हैं.
स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर, यश और चेतन के अलावा इसमें साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय, शीबा चड्ढा और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा. फर्स्ट पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. वहीं मेकर्स ने सेकेंड पार्ट के प्री-प्रोडक्शन पर भी काम शुरू कर दिया है.
वीडियो: रामायण' के लिए रणवीर कपूर की टीम ने मंगाई एडवांस मशीन, इंदिरा कृष्णन ने खोले शूटिंग के राज!