The Lallantop
Logo

सुनील शेट्टी ने संजय दत्त और गोविंदा से अपनी पक्की दोस्ती पर बात की है

सुनील शेट्टी ने गोविंदा को 'ऐक्टिंग का गॉड' कहा, पर नाराज़गी भी जताई है.

सुनील शेट्टी आजकल लगातार 'हेराफेरी 3' को लेकर चर्चाओं में हैं. हर जगह उनके इन्टरव्यूज छप रहे हैं. इनमें से तमाम बातें और किस्से निकल रहे हैं. ऐसा ही एक इन्टरव्यू उन्होंने ईटाइम्स को दिया है. इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, गोविंदा, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और सनी देओल से अपनी दोस्ती को लेकर बात की है. सबसे मज़ेदार बात सुनील ने संजू बाबा को लेकर कही है. उन्होंने बताया है कि वो संजय दत्त से दूर भाग जाया करते थे. वो उन्हें बहुत परेशान करते थे. सुनील ने गोविंदा नाराज़गी की वजह भी बताई है. साथ ही गोविंदा के लिए एक मैसेज भी दिया है. चलिए आपको सब विस्तार से बताते हैं.