शाहरुख ने ‘नाटु नाटु’ का हुक स्टेप सिखाने के लिए राम चरण को स्टेज पर बुलाया. शाहरुख ने राम चरण के इंट्रोडक्शन में कुछ तमिल-तेलुगु शब्दों का इस्तेमाल किया. इसमें भेंडी, इडली, वडा जैसे शब्द शामिल थे. इस इंट्रोडक्शन के बाद राम चरण स्टेज पर आए. सबको अपने गाने का स्टेप सिखाया. मगर इतने में राम की मेक अप आर्टिस्ट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी साउथ इंडियन एक्टर्स को टाइपकास्ट और उनकी बेइज्ज़ती करने की बात कही गई.
Shahrukh Khan ने Ram Charan को स्टेज पर ऐसे बुलाया कि हंगामा हो गया
शाहरुख ने राम चरण के इंट्रोडक्शन में कुछ तमिल-तेलुगु शब्दों का इस्तेमाल किया. इसमें भेंडी, इडली, वडा जैसे शब्द शामिल थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement