पिछले दिनों Mukesh Ambani के घर Antilia पर गणेश चतुर्थी की पूजा रखी गई थी. देशभर के सेलेब्रिटी लोग वहां पहुंचे हुए थे. Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan, Nayanthara, Atlee, Shahid Kapoor, Ajay Devgn, Hardik Pandya सब लोग यहां स्पॉट किए गए. इस इवेंट में सिंगर Kailash Kher अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रहे थे. सब लोग आए और चले गए. शाहरुख खान स्टेज पर जाकर कैलाश खेर से मिले. उनका हाथ-वाथ चूमा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है. अब कैलाश ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट किया और शाहरुख के इस जेस्चर की तारीफ की. इसी बीच कैलाश का एक पुराना बयान वायरल होने लगा. उन्होंने इसी महीने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को 'छोटा आदमी' बोला था.
शाहरुख खान ने कैलाश खेर का हाथ चूमा, पब्लिक को शाहरुख पर दिया कैलाश का पुराना बयान याद आ गया
इस सब के बीच कैलाश खेर का शाहरुख खान पर दिया एक पुराना बयान वायरल हो गया. जब उन्होंने शाहरुख को कहा था- बड़ा आदमी, छोटी हरकत.
Advertisement
Advertisement
Advertisement