Animal की रिलीज़ डेट ऐन वक्त पर बदल दी गई. Ranbir Kapoor स्टारर ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी. अब ये पिक्चर 1 दिसंबर को थिएटर्स में लगेगी. मगर इस फिल्म के चक्कर में Shahrukh Khan की Jawan का काम खराब हो गया. क्योंकि 'जवान' को 'एनिमल' के चक्कर में तगड़ी रिलीज़ डेट छोड़नी पड़ी. 'जवान' पहले 2 जून को रिलीज़ होनी थी. मगर फिल्म तय समय तक पूरी नहीं होती. इसलिए मेकर्स ने फिल्म को आगे खिसकाने का फैसला किया. कई तारीखों पर चर्चा हुई. 25 अगस्त ऐसी डेट थी, जिस पर 'जवान' के मेकर्स विचार कर रहे थे. देखें पूरी वीडियो.