शाहरुख खान की पाकिस्तान में रहने वाली सिस्टर नूरजहां की डेथ: लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं
लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से लड़ रही थी नूरजहां.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कजिन नूरजहां का 28 जनवरी को देहांत हो गया. नूरजहां पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं. जियो न्यूज से बात करते हुए नूरजहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने बताया कि वो लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. 52 साल की नूर पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल में रहती थीं. उनके पड़ोसी और शहर परिषद के पूर्व सदस्य मियां ज़ुल्फीकार ने इस खबर को कंफर्म किया है.