The Lallantop

शाहरुख खान की कंधे की चोट छूमंतर, सितंबर से दोबारा शुरू करेंगे 'किंग' का शूट

आर्यन खान की सीरीज़ के लॉन्च पर शाहरुख ने कहा था कि उन्हें इस चोट से उबरने में दो महीने का समय लगेगा. मगर दो हफ्ते में ही वो एक्शन सीक्वेंस शूट करने जितने फिट हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
शाहरुख-सुहाना पोलैंड और स्कॉटलैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

Shah Rukh Khan के कंधे की चोट के कारण King की शूटिंग रुक गई थी. मगर अब ये मूवी दोबारा ट्रैक पर आ रही है. खबर है कि शाहरुख अपने कंधे की चोट से रिकवर कर चुके हैं. इसलिए अब पूरी कास्ट एंड क्रू दोबारा यूरोप जाकर फिल्म की शूटिंग कन्टिन्यू करेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख और सुहाना सितंबर में यूरोप रवाना होंगे. इस दौरान वो पोलैंड और स्कॉटलैंड में फिल्म का एक अहम हिस्सा शूट करेंगे. मगर ये कोई छोटा शेड्यूल नहीं होगा. खबर है कि इसके लिए 40-50 दिन का समय तय किया गया है. इस दौरान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कुछ एक्शन सीक्वेंस के अलावा सुहाना-शाहरुख के कुछ इमोशनल मोमेंट भी शूट करेंगे.

बता दें कि शाहरुख को कंधे की ये चोट एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के दौरान लगी थी. इसकी जांच के लिए वो अमेरिका भी गए थे. पिछले दिनों वो आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर के दौरान स्लिंग पहने दिखे. हालांकि उस वक्त उन्होंने स्पष्ट किया था कि अभी उन्हें चोट से रिकवर करने में महीने-दो महीने का समय लगेगा. मगर ताजा रिपोर्ट्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. संभावना ये भी है कि फिल्म के फाइट सीक्वेंस शाहरुख के बॉडी डबल से शूट करवाए जाएं. और बातचीत वाले ऐसे सीन्स जिनमें शाहरुख का हाथ नज़र नहीं आना है, वो शाहरुख खुद शूट करें. 

Advertisement

शाहरुख ‘किंग’ के लिए कई एक्शन और चेज सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. मुंबई शेड्यूल के दौरान उन्होंने महबूब स्टूडियो में एक मासी फाइट सीक्वेंस शूट किया था. इसमें फ़ॉरेन की एक जेल का सेट बनाया गया था. फिल्म के इस सीन में शाहरुख कई गुंडों से भिड़ते दिखेंगे. ये एक्शन सीन फिल्म की कहानी में बहुत जरूरी रोल प्ले करता है. इसलिए डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इस सीन को डिजाइन करने के लिए खास तौर पर तीन इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स को बुलाया था. इसमें 200 स्टंट आर्टिस्ट और थे, जो जेल में कैद गुंडों का किरदार निभा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि ये शाहरुख उनसे लड़कर ही जेल ब्रेक करेंगे. यही फिल्म में उनका इंट्रो सीन भी होगा.

'किंग' के यूरोप शेड्यूल में केवल शाहरुख-सुहाना ही नहीं बल्कि फिल्म के अन्य एक्टर्स भी हिस्सा लेंगे. इसमें दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर और अरशद वारसी जैसे नाम शामिल हैं. मेकर्स इस फिल्म को पहले 02 अक्टूबर, 2026 में रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे. मगर शाहरुख की चोट के कारण इसकी शूटिंग रुक गई थी. इसलिए शाहरुख और सिद्धार्थ अब इसे क्रिसमस 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

वीडियो: 'किंग' के सेट पर चोटिल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए यूएस ले जाया गया

Advertisement

Advertisement