The Lallantop

"मैंने देखा, शाहरुख खान ज़मीन पर बैठकर स्पॉट बॉयज़ से बतिया रहे थे"

'मोहब्बतें' में शाहरुख खान की को-स्टार रहीं प्रीति झांगियानी ने सुनाए अनसुने किस्से.

Advertisement
post-main-image
लल्लनटॉप सिनेमा से बातचीत में प्रीति झांगियानी ने शाहरुख और अमिताभ बच्चन से जुड़े कई किस्से सुनाए.

Mohabbatein में Preety Jhangiani ने Shahrukh Khan और Amitabh Bachchan के साथ काम किया. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने दोनों एक्टर्स से जुड़े कई किस्से सुनाए. पिछले दिनों प्रीति Lallantop Cinema के ख़ास कार्यक्रम Cinema Adda में आईं. उन्होंने ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग और उसके इतर के कई दिलचस्प किस्से सुनाए. प्रीति ने बताया इंडस्ट्री के दो दिग्गजों का बर्ताव जूनियर लोगों और क्रू के सदस्यों के साथ कैसा रहता था. कोई नखरे नहीं. तामझाम नहीं. हर शॉट से पहले होमवर्क करना और सबके साथ मिल-जुलकर रहना. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शाहरुख खान के बारे में प्रीति ने कहा,

“कई बार मैं शाहरुख को स्पॉट बॉयज़ से बातें करते देखती थी. वो उनसे अक्सर बातें करते थे. उनकी ज़िंदगी के बारे में पूछते थे. और इस सब के दौरान शाहरुख ज़मीन पर बैठे होते थे. कोई स्पेशल चेयर नहीं थी शाहरुख खान की. हालांकि बाद में मैंने दूसरे एक्टर्स के साथ ये सारा तामझाम देखा.”

Advertisement

‘मोहब्बतें’ में काम करने का हासिल क्या रहा? इसके जवाब में प्रीति ने कहा, 

“मोहब्बतें के दौरान मैंने जाना कि इतने बड़े मकाम पर जो एक्टर्स होते हैं, वो बहुत ही ज़मीनी और विनम्र होते हैं. सिम्पल होते हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें स्पेशल बुफे चाहिए. स्पेशल खाना चाहिए. हां, डाइट का जो वो ध्यान रखते हैं, उसे मेंटेन करते हैं. मगर नखरे जिन्हें हम स्टारी टैंट्रम कहते हैं, वैसे लोग उस हाइट पर नहीं पहुंच पाते. ‘मोहब्बतें’ के सेट से मेरा हासिल तो विनम्रता और कड़ी मेहनत ही हैं.”

‘सोणी-सोणी’ सॉन्ग के शूट के दौरान बार-बार रीटेक हो रहे थे. प्रीति का लिप सिंक गड़बड़ा रहा था. शाहरुख की मदद से एक ही बार में शॉट ओके होने लगे. इस बारे में प्रीति ने बताया,

Advertisement

“मेरी आवाज़ भारी है, इसलिए मैं शूट के समय गाते हुए टेक नहीं दे रही थी. बस होंठ हिला रही थी. इसीलिए लिप सिं‍क गड़बड़ा रहा था. शाहरुख मेरे पास आए और कहा कि किसी बात की परवाह मत करो. और खुलकर गाओ. उन्होंने कहा कि कैमरा सब पकड़ लेता है. ज़ोर से गाओगी तो वो शॉट में महसूस होगा. फिर मैंने पूरा गला खोलकर गाया और शॉट ओके हो गया.”

प्रीति ने बताया कि शाहरुख खान समेत सभी एक्टर्स सेट पर अपनी लाइनें अच्छी तरह से याद करके आते थे. उन्होंने कहा,

“मोहब्बतें के दौरान मैंने सीखा कि हार्ड वर्क के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं है. न आप एक सीन कर सकते हो आप, न ही डांस कर सकते हो. आदित्य चोपड़ा ने हमें सिखाया कि अपनी लाइनें आपको इतनी अच्छी तरह याद होनी चाहिए कि सेट पर लाइनों के बारे में सोचना न पड़े. उसके बाद ही आप अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे सकते हैं. और तब ही आप अपने कैरेक्टर में जा सकते हैं. वरना दिमाग डायलॉग्स में ही उलझा रहेगा. शाहरुख और अमिताभ जी से लेकर हरेक एक्टर अपना होमवर्क करके सेट पर आता था.”

साल 2000 में आई ‘मोहब्बतें’ प्रीति झांगियानी की पहली हिंदी फिल्म है. इसमें उनकी कास्टिंग जिमी शेरगिल के ऑपोजि़ट थी. इसके बाद प्रीति ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘आन: मेन एट वर्क’ और ‘LOC कारगिल’ में भी नज़र आईं. हिंदी फिल्मों में आने से पहले वो कुछ मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी थीं. 

वीडियो: मैटिनी शो: प्रीति झांगियानी को 'मोहब्बतें' के अलावा निरमा साबुन एड के लिए याद किया जाता है

Advertisement