2 सितम्बर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सिद्धार्थ की मौत के बाद उनके यहां उनके अंतिम दर्शन करने लोग जुटे. बाद में हुई प्रेयर मीट में भी इंडस्ट्री से कई लोग शामिल हुए. इन कई में से एक थीं एक्टर संभावना सेठ. लेकिन संभावना जब वहां गईं, तो सिद्धार्थ के घर जाते हुए और वहां से आने के बाद संभावना ने कुछ व्लॉग भी बना लिए. व्लॉग यानी वीडियो ब्लॉग. ये व्लॉग संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाले. जिसके बाद कुशाल टंडन, गौहर खान, विकास गुप्ता जैसे कई सिद्धार्थ के दोस्तों ने बिना नाम लिए इस चीज़ की कड़ी निंदा की. देखें वीडियो.
संभावना सेठ ने सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े वीडियो बनाने पर दी सफाई, आप भी सुन लें!
संभावना की कई सैलेब्स ने निंदा की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement