Yash Raj Films ने जब YRF Spy Universe की घोषणा की थी. उनका इरादा Marvel और DC यूनिवर्स की तर्ज पर डेवलप करने का था. उनकी तरह यहां भी Shah Rukh Khan, Salman Khan और Hrithik Roshan जैसे इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों को साथ लाया गया. मगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें, तो यही चीज इस यूनिवर्स को नुकसान पहुंचा सकती है. उन्होंने इसका एक बड़ा कारण शाहरुख-सलमान की बढ़ती उम्र को भी बताया. फिल्म ट्रेड अनेलिस्ट अतुल मोहन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि स्पाय यूनिवर्स की कहानी अब रिपिट सी हो रही है. देखें वीडियो.
सलमान-शाहरुख की वजह से YRF स्पाय यूनिवर्स का भविष्य खतरे में?
YRF स्पाय यूनिवर्स का भविष्य अगले कई सालों तक सलमान-शाहरुख पर ही टिका है.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement