The Lallantop

जब नेहा कक्कड़ का गाना सुनकर खुद को थप्पड़ मारने लगे अनु मलिक

नेहा कक्कड़ उसी शो में जज बनीं, जहां से उन्हें बेइज्ज़त करके निकाला गया था. और उनके साथी जज थे अनु मलिक.

Advertisement
post-main-image
अनु मलिक ने नेहा कक्कड़ को बेइज्ज़त करके 'इंडियन आइडल' से निकाल दिया था.

तमाम ट्रोलिंग और ऑटोट्यून की शिकायतों के बावजूद Neha Kakkar आज देसी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. गाने के साथ वो कुछ म्यूजिक रियलिटी शोज में जज की भूमिका में भी नज़र आती हैं. ऐसा ही एक शो Indian Idol है. इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उनके करियर की शुरुआत इसी शो से हुई थी. तब वो बतौर पार्टिसिपेंट इसमें हिस्सा लेने आई थीं. ‘इंडियन आइडल’ के दूसरे सीज़न में आईं नेहा का सफर शो में कुछ खास नहीं रहा. मगर शो के तत्कालीन जज Anu Malik ने जो फीडबैक दिया था, नेहा उसे आज तक भूल नहीं पाई हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

नेहा कक्कड़ ने इस शो के ऑडिशन में ‘रिफ्यूजी’ फिल्म का गाना 'ऐसा लगता है' गाया था. तब ‘इंडियन आइडल’ के जज अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान हुआ करते थे. मगर तीनों में से किसी को भी नेहा का गाना पसंद नहीं आया. अनु मलिक तो नेहा की परफॉरमेंस इतने फ्रस्ट्रेट हुए कि सीधा कह दिया,

"नेहा कक्कड़, तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार, क्या हो गया है तेरी आवाज को?"

Advertisement

अपने कहे मुताबिक अनु मलिक ने सबके सामने खुद को कई थप्पड़ मारे. माहौल काफी टेंस हो गया. स्टेज पर खड़ी नेहा ये सब देखकर अवाक रह गईं. इस घटना के बाद नेहा ने कुछ और सालों तक स्ट्रगल किया. इस दौरान वो छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स करती रहीं. फिर उनके हिस्से आया 'कॉकटेल' फिल्म का गाना 'सेकेंड हैंड जवानी'. इसने नेहा को मेनस्ट्रीम सिनेमा में पहचान दिलाई. इससे मिले पुश के बाद उन्होंने धीरे-धीरे खुद को म्यूजिक इंडस्ट्री में स्थापित किया. आज उनके खाते में 'काला चश्मा', 'दिलबर', 'आंख मारे' और 'साकी साकी' जैसे पॉपुलर गाने शामिल हैं. यही नहीं, उन्होंने पिछले कुछ सालों में उस 'इंडियन आयडल' शो को जज भी किया, जिससे कभी उन्हें बेइज्ज़त करके निकाला गया था. जब नेहा ने ये शो जज करना शुरू किया, तब जजों के पैनल में अनु मलिक भी शामिल थे. 

वीडियो: मैंने पायल है छनकाई रीमिक्स को लेकर नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच हुआ भयंकर बवाल

Advertisement
Advertisement