Jackie Shroff को सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अच्छे बिज़नेसमैन के तौर पर भी जाना जाता है. ऐसी इंडस्ट्री जहां कलाकारों का नेटवर्थ उनकी फिल्मों की सफलता पर निर्भर होता है. मगर श्रॉफ परिवार के मामले में ऐसा नहीं है. क्योंकि उन्होंने सालों पहले Sony Entertainment Television में एक ऐसा इनवेस्टमेंट किया था, जिसने आज उन्हें अरबपति बना दिया है.
जैकी श्रॉफ की वो पार्टी जिसने उनके 1 लाख रुपये को 100 करोड़ में बदल दिया
सोनी के हेड को श्रॉफ परिवार की ये पार्टी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सुबह 6 बजे डील ऑफर कर डाली.


इस बात की जानकारी खुद जैकी की वाइफ आयशा श्रॉफ ने दी है. यूट्यूब चैनल ज़ीरो वन हसल से हुई बातचीत में आयशा ने बताया कि सोनी में किया गया ये इन्वेस्टमेंट उनके करियर का बेस्ट फाइनेंशियल डिसिजन है. वो कहती हैं,
"असल में बात बहुत बड़ी थी. और अगर उस डील पर ध्यान दें, तो उस वक्त वो ऐसा था जैसे 1 लाख से 100 करोड़ बन गए हों."
जैकी और आयशा ने 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर करीब एक साल तक सोनी से बातचीत की. उन्होंने जैकी के कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल किया और बाकी पार्टनर्स से टेक्निकल हेल्प ली. उस वक्त कई सारे बिजनेसमैन इस डील को भुनाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में एक रात आयशा को एक आइडिया आया. चूंकि सोनी भारत में अपना टीवी चैनल शुरू करना चाहती थी, इसलिए आयशा ने जैकी को एक सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें एक पार्टी रखनी चाहिए, जहां इंडस्ट्री के लोगों के अलावा सोनी कंपनी के मेंबर्स भी हों.
परिवार ने मरीन ड्राइव के पास आर्चिज क्लब में एक पार्टी रखी. इसमें लॉस एंजेलिस से सोनी के हेड भी आए. उन्हें ये पार्टी इतनी पसंद आई कि वो सुबह 6 बजे श्रॉफ परिवार के पास आए और उन्हें अपनी कंपनी में इन्वेस्टर बनाने का फैसला कर लिया. अगले दिन दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट भी साइन हो गई. इस निवेश से श्रॉफ परिवार को इतना फायदा हुआ कि अगले 15 साल में उनके 1 लाख रुपए बढ़कर करीब 100 करोड़ रुपए बन गए. हालांकि उन्होंने एग्जैक्टली कितना पैसा लगाया था, ये साफ नहीं हो सका. मगर जैकी ने सोनी के साथ 15 सालों का अपना एग्रीमेंट पूरा किया और साल 2005 अपने हिस्से के शेयर्स बेच दिए.
श्रॉफ परिवार ने सोनी में किए इस इन्वेस्टमेंट से मिले पैसों का एक बड़ा हिस्सा जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट कंपनी में लगाया था. इस दौरान उन्होंने 'बूम' फिल्म भी बनाई. जो कि कटरीना कैफ के करियर की पहली फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म के पिटने के कारण उन्हें जैकी को काफी नुकसान पहुंचा.
वीडियो: जैकी श्रॉफ की मर्ज़ी के बिना 'भिड़ू' बोला, तो पुलिस घर से उठा ले जाएगी