06 जून, 2021 को ‘साबरी ब्रदर्स’ को आघात पहुंचा. जब फरीद और अमीन के वालिद और मशहूर कव्वाल सईद साबरी का निधन हो गया. वे जयपुर के रामगंज इलाके से ताल्लुक रखते थे. बीते रविवार को आए हार्ट अटैक की वजह से उनका देहांत हो गया. इसी साल 21 अप्रैल को फरीद साबरी का निमोनिया बिगड़ने की वजह से देहांत हो गया था. सईद साबरी के शव को घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. ‘साबरी ब्रदर्स’ के कुछ किस्सों के जरिए जानेंगे कि क्यों सईद साहब का जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है. देखिए वीडियो.
कहानी साबरी ब्रदर्स की, जिनकी फ़िल्मी कव्वालियां भारत के घर-घर में सुनी गईं
06 जून, 2021 को सईद साबरी का निधन हो गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement