The Lallantop
Logo

रिव्यू: कैसा है 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का तीसरा एपिसोड

HOTD का तीसरा एपिसोड पिछले दोनों एपिसोड से थोड़ा स्लो है. पर ज़्यादा पज़ल्ड भी है. पिछले दो एपिसोड की तुलना में ज़्यादा उलझने हैं.

Advertisement

'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के दो एपिसोड ही अभी रिलीज़ हुए हैं. दोनों ने ही मार्केट में तहलका मचा दिया है. दर्शकों को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की कमी बिल्कुल नहीं खल रही. सबको दोबारा वही पुराना GOT वाला स्वाद मिल रहा है. एकाध शिकायतें तो हैं, पर HOTD जैसे विस्तारित यूनिवर्स में  छोटी शिकायतें तो आम हैं. इन शिकायतों और पिछले दो एपिसोड्स के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं. चूंकि आज सोमवार है, इसलिए HOTD का तीसरा एपिसोड भी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने लगा है. देखते हैं इसमें क्या ख़ास है? देखिए वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement