Prabhas की Salaar 2023 के आखिर में रिलीज़ हुई थी. फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. मगर पिक्चर ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए कमा डाले. उसके बाद पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur ने कंफर्म किया था कि मई 2024 से वो लोग Salaar 2- Shouryanga Parvam की शूटिंग शुरू करेंगे. ताकि फिल्म को 2025 में रिलीज़ किया जा सके. इसके कुछ ही दिनों बाद दबी ज़ुबान में ये खबर चलनी शुरू हुई कि मेकर्स शायद 'सलार 2' को होल्ड पर डालने वाले हैं. क्योंकि फिल्म को लेकर मार्केट में कुछ खास बज़ नहीं है. देखें वीडियो.
जब प्रशांत नील ने NTR की 'ड्रैगन' के लिए प्रभास की 'सलार 2' को होल्ड पर डाल दिया?
Prabhas स्टारर Salaar 2 की शूटिंग मई के आखिर से शुरू होकर 2025 तक चलने वाली थी. मगर अब Prashanth Neel, NTR 31 उर्फ Dragon पर काम शुरू करने जा रहे हैं
Advertisement
Advertisement
Advertisement