The Lallantop
Logo

दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर के रेड कार्पेट में पहनी ब्लैक ड्रेस, क्यों हुई वायरल?

दीपिका के ऑस्कर वाले ब्लैक गाउन की काफी चर्चाएं हो रही हैं.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में The Elephant Whisperers ने ऑस्कर जीता. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने Naatu Naatu को ऑस्कर मिला. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी  All That Breathes लेकिन इसे कोई अवार्ड नहीं मिल पाया. अवार्ड के अलावा भी एक बात थी. जो इस बार ख़ास थी और हम यहां अपने घर में बैठे-बैठे अलग ही गर्व महसूस कर रहे थे. वो थी दीपिका पादुकोण की ऑस्कर में प्रेजेंस और वो भी प्रेजेंटर के तौर पर. RRR के गाने Naatu Naatu को ऑस्कर के स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने ही प्रेजेंट किया. इस दौरान दीपिका ने जो स्पीच दी, वो भी सोशल मीडिया पर काफी viral हो रही है. 
 


 

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स