थलपति विजय की 'वारिसु' और अजीत की फिल्म 'थुनिवु' एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई है. मगर बावजूद इसके दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही हैं. 'वारिसु' ने दूसरे दिन 16.2 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं 'थुनिवु' ने 14.91 करोड़ रुपए कमाए. 'वारिसु' ने टोटल 43 करोड़ और 'थुनिवु' ने करीब 44 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया.