फिल्म रिव्यू: जबरिया जोड़ी
ये फिल्म कंफ्यूज़ावस्था में रहती है कि इसे सोशल मैसेज देना है कि लव स्टोरी दिखानी है.
Advertisement
बिहार में एक कुप्रथा है ‘पकड़वा बियाह’. इसमें होता ये है कि जब किसी गरीब परिवार लड़की की शादी में दहेज देने के लिए पैसे नहीं होते, तो वो लड़का पसंद करते हैं और उन्हें किडनैप करवाकर अपनी बेटी की शादी करवा देते हैं. लड़के की मर्जी के खिलाफ. इसी प्रथा पर बेस्ड है फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ थिएटर्स में लग चुकी है. स्टार्स को लेकर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी फ्रेश लग रहा था. थोड़ी उम्मीदें जगी थीं कि कुछ नया देखने को मिलने वाला है. देखने वाली बात ये थी कि फिल्म इन उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है. फिल्म तो हमने देख ली और उम्मीद और खरेपन वाली बात जानने के लिए वीडियो देखिए.
Advertisement
Advertisement