The Lallantop

शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आए, जनता बोली-"भयंकर बजट है"

सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टेड इस ऐड में 'जवान', 'ब्रह्मास्त्र' और 'रॉकी रानी...' सब है.

Advertisement
post-main-image
सिद्धार्थ आनंद इस वक्त शाहरुख खान की 'किंग' को डायरेक्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड में एक अनोखे मल्टीवर्स का जन्म हो गया है. ऐसा यूनिवर्स, जिसमें Jawan से Shah Rukh Khan, Brahmastra से Ranbir Kapoor और Rocky And Rani Ki Prem Kahani से Alia Bhatt साथ आए हैं. इस प्रोजेक्ट को Siddharth Anand ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले कि आपको और भ्रम हो, बता दें कि ये लोग किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि एक ऐड फिल्म के लिए साथ आए हैं.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रुंगटा स्टील के इस ऐड को खुद सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ में लिखा कि उन्हें इसे शूट करने में काफ़ी मज़ा आया था. ऐड में शाहरुख, विक्रम राठौड़ के किरदार में दिखते हैं. ये रोल उन्होंने 'जवान' में प्ले किया था. उनकी लड़ाई रणबीर के 'ब्रह्मास्त्र' वाले कैरेक्टर शिवा से हो रही है. मगर मज़ा तब डबल हो जाता है कि जब उनकी लड़ाई में खलल डालने के लिए ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से आलिया भट्ट की एंट्री होती है.

इस मार-पीट के दौरान शाहरुख और रणबीर मेटा डायलॉग्स भी बोलते हैं. जैसे रणबीर का किरदार चिल्लाते हुए कहता है-"सिर बचाके विक्रम राठौड़. कहीं फिर से न भूल जाओ कि आप कौन हो." ये 'जवान' फिल्म का रेफरेंस है, जहां शाहरुख अपनी याददाश्त खो देते हैं. लगे हाथ वो भी रणबीर के 'ब्रह्मास्त्र' वाले अग्नि अस्त्र को मोमबत्ती बना देने की धमकी दे डालते हैं.

Advertisement

इस बीच सीन में आलिया की एंट्री होती है. वो 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' वाली रानी बनी हैं. उनका किरदार इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं रणबीर और शाहरुख की मारपीट में उनका खूबसूरत किचन टूट-फूट न जाए. ऐड में आगे भी तीनों के बीच और भी नोक-झोंक होती है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

एक यूजर ने इस ऐड पर रिएक्ट करते हुए लिखा,

Advertisement

"रुंगटा स्टील का ऐड बजट भयंकर है."

The Lallantop: Image Not Available
एक यूजर का कमेंट. 

दूसरे ने कहा,

"पहले लगा AI से बना है. ये तो रियल निकला."

shahrukh ranbir ad
एक यूजर का कमेंट. 

एक यूज़र ने ‘एवेंजर्स’ फिल्म का रेफ़रेंस देते हुए लिखा,

"ये सीन ऐसा लग रहा है जैसे आयरन मैन और हल्क, स्टार्क टॉवर के टॉप फ्लोर पर लड़ रहे हों."

shahrukh ranbir ad
एक यूजर का कमेंट. 

चौथे यूज़र ने सिद्धार्थ आनंद को टैग कर, उन्हें शाहरुख-रणबीर को एक फिल्म में लाने की सलाह दे डाली,

"लॉर्ड प्लीज़ उन्हें एक मूवी में कास्ट कीजिए. ब्रोमांस एक्शन कॉमेडी उफ. दोनों साथ में काफ़ी अच्छे लग रहे हैं."

ranbir shah rukh khan ad
एक यूजर का कमेंट. 

पांचवें ने बिल्कुल उल्टा रुख अपनाते हुए कहा,

"सैंपल के लिए शुक्रिया. अब आप लोग साथ में फिल्म मत बनाइएगा."

ranbir shah rukh alia
एक यूजर का कमेंट. 

ये पहला मौका नहीं है जब इस तिकड़ी ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया हो. इससे पहले रुंगटा स्टील के ही एक अन्य ऐड में रणबीर ने ‘रॉकस्टार’, आलिया ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और शाहरुख ने अपने ‘रईस’ वाले किरदार को रीक्रिएट किया था. फिल्मों की बात करें, तो शाहरुख और आलिया ने 'डियर ज़िंदगी' में साथ काम किया है. वहीं, ये तिकड़ी 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आ चुकी है. फिल्म में रणबीर और आलिया लीड में थे. वहीं शाहरुख का एक बेहद ज़रूरी कैमियो रोल था. उससे पहले रणबीर और शाहरुख ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के भी एक सीन में नज़र आ चुके हैं.

वीडियो: ब्रह्मास्त्र 2 के बंद होने की खबर थी, अब रणबीर कपूर ने क्या अपडेट दिया?

Advertisement