क्या Salman Khan की Kick 2 में Akshaye Khanna और Unni Mukundan विलन का रोल करेंगे? Thalapathy Vijay की Jana Nayagan का ट्रेलर कब आएगा? Ahaan Panday और Aneet Padda की Saiyaara के बारे में क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
अक्षय खन्ना फिर क़हर बरपाएंगे, सलमान की अगली फिल्म में बनेंगे खूंखार विलन?
सलमान खान की 'किक 2' में अक्षय खन्ना और उन्नी मुकुंदन के विलन बनने की चर्चा है.


# सलमान की 'किक 2' में अक्षय खन्ना बनेंगे विलन!
'बिग बॉस 19' के फिनाले में सलमान खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' का सीक्वल कन्फर्म किया. अब ख़बर है कि इस फिल्म में विलन का रोल एक धुरंधर एक्टर करने वाला है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 'किक 2' में अक्षय खन्ना विलन हो सकते हैं. हालांकि अभी मेकर्स का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसे पुख्ता ख़बर बता रही हैं. खूंखार एक्शन फिल्म 'मार्को' फेम मलयाली एक्टर उन्नी मुकुंदन के नाम पर भी चर्चाएं हैं. वो भी फिल्म में नेगेटिव रोल में नज़र आ सकते हैं. इस बारे में मेकर्स की तरफ़ से जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.
# मिली एल्कॉक की 'सुपरगर्ल' का ट्रेलर आया
मिली एल्कॉक स्टारर 'सुपरगर्ल' का ट्रेलर आया है. 'सुपरगर्ल' का लुक 'सुपरमैन' की तर्ज पर ही रखा गया है, मगर मिज़ाज अलग है. ट्रेलर के मुताबिक सुपरगर्ल ग्रे शेड का कैरेक्टर है. डायरेक्टर क्रेग गिलेस्पी ने 'सुपरगर्ल' को एंटीहीरो थीम पर बनाया है. ये 26 जून 2026 को रिलीज़ होगी.
# इम्तियाज़-दिलजीत की दूसरी फिल्म की शूटिंग ख़त्म
'अमर सिंह चमकीला' के बाद दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज़ अली की एक और फिल्म आने वाली है. पंजाब में 11 दिसंबर को इसकी शूटिंग खत्म हुई. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक BTS वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी दी. इसमें वो सेट पर शूट करते नज़र आ रहे हैं. बैकग्राउंड में क्रोमा है, और दिलजीत इम्तियाज़ से बातचीत कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल और प्लॉट के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है.
# 20 दिसंबर को होगा 'सैयारा' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होने जा रहा है. सोनी मैक्स ने 11 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर ये अनाउंसमेंट किया. इसके मुताबिक 'सैयारा' 20 दिसंबर रात 8 बजे सोनी मैक्स पर प्रसारित की जाएगी.
# 31 दिसंबर को आएगा 'जन नायगन' का ट्रेलर
थलपति विजय की फिल्म 'जन नायगन' 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. 123 तेलुगु के मुताबिक 15 दिसंबर को इसका टीज़र आएगा. फिर मलेशिया में इसका ऑडियो लॉन्च होगा. और 31 दिसंबर को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. पूजा हेगड़े फिल्म की फीमेल लीड हैं. उनके अलावा बॉबी देओल, प्रकाश राज और प्रियमणि भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में दिखेंगी.
# 'अखंडा 3' भी बनेगी, नाम होगा 'जय अखंडा'
नंदमुरी बालकृष्ण की 'अखंडा 2' आज 12 दिसंबर को रिलीज़ हुई. इसके प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने फिल्म का तीसरा पार्ट भी कन्फर्म कर दिया है. टाइटल होगा 'जय अखंडा'. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर बोयापति श्रीनू ने स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है. शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी.
वीडियो: 'किक 2' की कहानी को लेकर क्या जानकारियां सामने आई?


















.webp)


