The Lallantop

रणवीर सिंह अपने आपको हीरो नहीं समझते, तभी उनकी फिल्में कामयाब होती हैं - राकेश बेदी

'धुरंधर' में रणवीर सिंह और राकेश बेदी के किरदार के बीच एक काफी रोचक सीन है. उस सीन ने अगले पार्ट का बेस तैयार किया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' की कास्टिंग मुकेश छाबड़ा ने की है.

Aditya Dhar की Dhurandhar में वेटरन एक्टर Rakesh Bedi ने दमदार काम किया है. वो इस मूवी में एक पाकिस्तानी पॉलिटीशियन Jameel Jamali के रोल में हैं. ये एक कुटिल नेता है, जो अपने मतलब के लिए कुछ भी कर गुजरता है. जमील का ये किरदार रियल लाइफ़ में पाकिस्तानी नेता Nabil Gabol से प्रेरित बताया जा रहा है. कुछ जगहों पर उसे Altaf Hussain से इंस्पायर्ड बताया गया है. जो भी हो, 'धुरंधर' की डार्क थीम के बीच राकेश बेदी गज़ब का ह्यूमर जोड़ते हैं. मगर वो इस फिल्म से कैसे जुड़े, इसके पीछे एक रोचक किस्सा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
rakesh bedi as jamal jamali
नबिल गबोल (बाएं), 'धुरंधर' में राकेश बेदी (बीच), अल्ताफ़ हुसैन (दाएं)

जिसने भी आदित्य धर की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' देखी है, उन्हें शायद याद हो कि राकेश बेदी उस मूवी का भी हिस्सा रह चुके हैं. 'उरी' में वो पाकिस्तान के एक सीनियर ISI ऑफिसर बने थे, जो असल में  एक भारतीय जासूस होता है. ये छोटा-सा रोल 'धुरंधर' में उनकी कास्टिंग की वजह बना है.

uri
‘उरी’ में राकेश बेदी.

फर्स्टपोस्ट से हुई बातचीत में राकेश बताते हैं,

Advertisement

"मैंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में एक छोटा रोल किया था. उसमें मैं एक पाकिस्तानी कैरेक्टर था. लेकिन असल में वो भारत के लिए काम करने वाला सीक्रेट एजेंट था. हमने वो सीन सिर्फ दो घंटे में शूट कर लिया. ढाई बजे शुरू किया और साढ़े 4 बजे खत्म कर लिया. तब डायरेक्टर आदित्य धर ने मुझसे कहा-'राकेश सर, मैं आपके इस एहसान का बदला जरूर चुकाउंगा.' हमारी इंडस्ट्री में इसका मतलब होता है कि वो किसी और फिल्म में हमें फिर काम देंगे. फिर पिछले साल फरवरी में आदित्य ने मुझे सच में फोन किया. उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म धुरंधर में मेरे लिए एक शानदार रोल है. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे वो किरदार बहुत अच्छा लगा."

आदित्य धर और रणवीर सिंह के साथ राकेश बेदी.
आदित्य धर और रणवीर सिंह के साथ राकेश बेदी.

'धुरंधर' में रणवीर सिंह और राकेश बेदी के किरदार के बीच एक काफ़ी रोचक सीन है. हम इस सीन को स्पॉइल नहीं करेंगे मगर इतना ज़रूर बता देते हैं कि उस सीन ने अगले पार्ट का बेस तैयार किया है. गलाटा प्लस से हुई बातचीत में राकेश, रणवीर के साथ काम करने का एक्सपीरियन्स बताते हैं. वो कहते हैं,

"देखिए रणवीर सिंह की सक्सेस के पीछे एक बहुत बड़ा राज़ है. वो राज़ ये है कि जब फिल्म बन रही होती है, तो वो अपने आपको हीरो नहीं समझते. वो अपना बैगेज लेकर नहीं चलते. वो अलग जाकर नहीं बैठते. वो पूरी टीम को साथ में लेकर चलते हैं. क्योंकि वो सुनिश्चित करते हैं कि ये उनकी फिल्म है, उनके कंधे पर है. इसमें उनके साथ जो सारे कर्ता-धर्ता हैं, फिर चाहे वो डायरेक्टर ऑफ फ़ोटोग्राफी हो, या को-एक्टर हो या सेट वाला हो, वो कोशिश करते हैं कि सब साथ में हों और खुश रहें. अगर कोई भी आदमी ये सोचेगा कि मैं हीरो हूं तो मेरे बारे में सोचो. मेरा शॉट लगाओ, मेरा एंगल लगाओ. क्लोजअप मैं दूंगा, ये डायलॉग मैं ही बोलूंगा. तो भैया, फिल्म भी तू ही देखेगा अकेला."

रणवीर और अक्षय खन्ना के साथ राकेश बेदी.
रणवीर और अक्षय खन्ना के साथ राकेश बेदी.

जहां तक 'धुरंधर' की बात है, राकेश बेदी ने स्वीकारा कि उनका किरदार एक रियल लाइफ़ पाकिस्तानी नेता से प्रेरित है. उन्होंने किसी के नाम का ज़िक्र तो नहीं किया, मगर इतना ज़रूर बताया कि वो दिखने में भी उनके जैसा ही है. फिल्म के पहले पार्ट में उनका रोल तुलनात्मक रूप से कम था. मगर एक्टर की मानें तो सेकेंड पार्ट में उनका बड़ा और भयावह अंदाज़ देखने को मिल सकता है.

Advertisement

वीडियो: 'धुरंधर' के लिए अक्षय खन्ना को रणवीर सिंह से 20 गुना कम पैसे मिले

Advertisement