मैटिनी शो: वो स्टैंड अप कॉमेडियन, जो हिंदी फिल्मों का दमदार कॉमेडी एक्टर बन गया
दिनेश हिंगू और जॉनी लीवर का क्या कनेक्शन?
Advertisement
मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है ‘कहां गए ये लोग'. इसमें हम बात करते हैं उन लोगों की जिनके निभाए किरदार हमारी यादों का हिस्सा बन गए. मगर उन किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स परदे से दूर, खुद किस्से-कहानियों का हिस्सा बनकर रह गए. ऐसे ही एक एक्टर हैं दिनेश हिंगू. फुल नेम दिनेश हिंगोरानी. अगर शॉर्ट में इनका परिचय जानना चाहें, तो इतना समझिए कि इनका नाम सुनकर जॉनी लीवर भी हाथ जोड़ लेते हैं. # विलन के तौर पर करियर शुरू करने वाले दिनेश हिंगू कॉमेडियन कैसे बन गए? # कहां से आई वो हंसी, जिसने दिनेश हिंगू को 90 के दशक में दोबारा स्टार बना दिया? # दिनेश हिंगू और जॉनी लीवर का क्या कनेक्शन?
Advertisement
Advertisement