The Lallantop

जितना शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों से नहीं कमाया, फराह खान ने उससे ज़्यादा पैसा यूट्यूब से छापा!

फराह खान और शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 380 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement
post-main-image
फराह खान ने एक व्लॉग में कहा था कि वो यूट्यूब से हुई कमाई में कुक दिलीप को भी हिस्सा देती हैं.

Main Hoon Na, Om Shanti Om और Happy New Year जैसी फिल्मों की डायरेक्टर Farah Khan का यूट्यूब चैनल खासा पॉपुलर है. उनके चैनल के दो मिलियन यानी 20 लाख से ज़्यादा सब्स्क्राइबर हैं. फराह का चैनल इतना पॉपुलर है कि फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक्टर्स उनके चैनल पर आते हैं. कुछ महीने पहले Ajay Devgn और Mrunal Thakur, Son of Sardaar 2 को प्रमोट करने के लिए उनके चैनल पर दिखे थे. फराह के साथ उनके कुक दिलीप भी नज़र आते हैं. समय के साथ उनका अपना एक किरदार बन चुका है. फराह लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टिव रहती हैं, और इसका उन्हें बड़ा फायदा भी मिल रहा है. उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्होंने फिल्मों से ज़्यादा पैसा यूट्यूब से बनाया है. यहां गौर करने वाली बात है कि फराह ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने दुनियाभर से 380 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फराह हाल ही में सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट पर नज़र आई थीं. वहां सानिया ने उनसे पूछा,   ‘कोरियोग्राफी, कंटेंट क्रिएशन और डायरेक्शन में से किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगी’. फराह का जवाब था,

क्या मैं सिर्फ एक ही चुन सकती हूं? देखो सबसे ज़्यादा पैसा कंटेंट क्रिएशन में है मैंने खुद सबसे ज़्यादा पैसा कंटेंट क्रिएशन से ही बनाया है. लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगी कि मैं क्या करना चाहती हूं तो मेरा जवाब डायरेक्शन होगा.

Advertisement

फराह अपने यूट्यूब व्लॉग्स में सेलेब्रेटीज़ के घर जाया करती हैं. वहां वो कोई रेसेपी बनाती हैं. इसी क्रम में वो जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, शिल्पा शेट्टी, राकेश रोशन और सुनिधि चौहान के घर भी गई थीं. बीते महीने वो अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी ग्रोवर के यहां भी पहुंची. इस दौरान माधुरी ने बताया,

हम हाल ही में आइसलैंड गए थे, जहां आपने 'गेरुआ' गाने को शूट किया था. जब हमने गूगल किया कि कौन-कौनसी बॉलीवुड फिल्मों को आइसलैंड में शूट किया गया है, तो केवल इसी गाने का नाम सामने आया.

फराह ने इस पर जवाब दिया,

Advertisement

ऐसा इसलिए क्योंकि 'गेरुआ' एकमात्र ऐसा बॉलीवुड सॉन्ग है जिसे आइसलैंड में शूट किया गया है. फिल्म की लोकेशन बहुत ज्यादा महंगी है. हमने उसे केवल दो लोगों (शाहरुख-काजोल) के साथ शूट किया, फिर भी इसका बजट 7 करोड़ छू गया था.

फराह के व्लॉग्स से उनके कुक दिलीप भी पॉपुलर हो गए हैं. श्रुति हासन ने एक व्लॉग में फराह से पूछा था कि यूट्यूब से हुई कमाई में वो दिलीप को भी हिस्सा देती हैं क्या. इस पर फराह ने बताया कि वो सैलरी के अलावा यूट्यूब की कमाई का बड़ा हिस्सा भी दिलीप को देती हैं.            

वीडियो: फराह खान ने बनाया, तीस मार खान फ्लॉप होने से पूरी इंडस्ट्री खुश थी

Advertisement