एक लड़का पटना से पुणे जा रहा था. मुंबई जनता एक्सप्रेस पकड़ के. देर रात जब तक ट्रेन को इलाहाबाद पहुंच जाना चाहिए था, तब वो कहीं सुनसान जगह पर खड़ी थी. बड़ी देर हो गई. जब उस लड़के ने अपने आसपास देखा, तो ट्रेन में सेना के कई जवान नज़र आए. माजरा कुछ समझ नहीं आ रहा था. थोड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि बगल वाली एसी-2 टीयर बोगी को रात में डकैतों ने लूट लिया है. ट्रेन में इतने जवान इसलिए मौजूद थे क्योंकि तब ट्रेन पटना से सटे दानापुर कैंट के आसपास खड़ी थी. ये घटना उस लड़के दिमाग में अटकी रह गई. इस लड़के नाम है निखिल नागेश भट. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
एक्शन से भरपूर फिल्म 'किल' का रिव्यू जान लीजिए
Nikhil Nagesh Bhat की Kill, एक्शन के मामले में इंडिया में बना लैंडमार्क सिनेमा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement