बीते कई दिनों से भारत-पाक तनाव के बीच जावेद अख्तर के बयान चर्चा मेें रहे हैं. इसी सिलसिले में उनका एक बयान सामने आ गया है. जावेद Shiv Sena (UBT) लीडर Sanjay Raut की बुक लॉन्च सेरेमनी में गए हुए थे. यहीं पर उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान, दोनों तरफ के कट्टर लोग उन्हें खूब गालियां देते हैं. हालांकि वो ये कहने से भी नहीं चूके कि यदि उन्हें नर्क और पाकिस्तान में से कुछ एक चुनना पड़े, तो वो नर्क चुनेंगे. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.