Javed Akhtar पाकिस्तान गए थे. फैज़ फेस्टिवल में हिस्सा लेने. वहां उनसे किसी ने बोला कि हिंदुस्तान के लोग हर पाकिस्तानी को आतंकवादी समझते हैं. इस पर जावेद अख्तर ने ये कह दिया कि 26/11 मुंबई अटैक्स में पाकिस्तान का हाथ था. और इस हमले के आरोपी उनके मुल्क में आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. इसलिए अगर इंडियन लोगों को ऐसा लगता है, तो पाकिस्तान के लोगों को उससे शिकायत नहीं होनी चाहिए. उनके इस बयान पर पाकिस्तान के लोग खिसिया गए हैं. इंडिया लौटने के बाद जावेद एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां उनसे पाकिस्तान में दिए बयान पर मचे हाय-तौबा के बारे में पूछा गया. जावेद अख्तर बीइंग जावेद अख्तर. कह दिया कि जब हिंदुस्तान में नहीं डरते, तो पाकिस्तान में क्या डरेंगे.
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में दिए बयान पर कहा,जिस मुल्क में पैदा हुए, वहां नहीं डरते, तो बाहर क्या डर
जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि ये मामला इतना बड़ा हो गया कि उन्हें शर्मिंदगी सी होने लगी है. मगर ये बातें कहनी तो पड़ेंगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement