The Lallantop
Logo

बॉलीवुड किस्से: वो फिल्म जिसके हीरो भी अमिताभ थे और विलेन भी

सत्ते पे सत्ता को बने. फ्लॉप हुए. म्यूज़िकली सुपरहिट और कल्ट हुए 38 साल हो गए.

Advertisement
जैसे हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती है. वैसे ही हर फ्लॉप फिल्म बुरी नहीं होती. ‘सत्ते पे सत्ता’ देखी गई. गाने याद किए गए. फिल्म 22 जनवरी, 1982 को रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को बने. फ्लॉप हुए. म्यूज़िकली सुपरहिट और कल्ट हुए 38 साल हो गए. जिस फिल्म में अमिताभ बच्चन समेत 20 एक्टर्स काम कर रहे हों, उस फिल्म से ज़्यादा इंट्रेस्टिंग तो उसके बनने का प्रोसेस रहा होगा. फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से हमने भी जुटाए हैं, सुनिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement