Prashanth Neel देश के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने KGF और Salaar जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. जिन्होंने मास फिल्मों का रंग-रूप ही बदल दिया. फिलहाल वो Jr NTR के साथ Dragon की तैयारी कर रहे हैं. इसे NTR-Neel नाम से भी बुलाया जा रहा है. खबरें हैं कि वो इस फिल्म के लिए पहली बार ग्लोबल जाने वाले हैं.
प्रशांत नील-Jr NTR की 'ड्रैगन' के लिए वो करने जा रहे हैं, जो उन्होंने KGF और 'सलार' में भी नहीं किया
NTR-Neel के लिए प्रशांत नील अपने करियर में पहली बार ऐसा करने जा रहे हैं.
.webp?width=360)

प्रशांत की फिल्में बड़े स्केल पर जरूर बनती हैं. मगर वो अपनी ज़मीन और कल्चर से जुड़ी रहती हैं. KGF और 'सलार' भी ऐसी ही देसी फिल्में थीं. मगर ‘ड्रैगन’ से प्रशांत अपना स्टाइल बदलने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत इसी साल अक्टूबर से इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. इस दौरान वो एक लंबे-चौड़े इंटरनेशनल शेड्यूल को फॉलो करेंगे. ये प्रशांत नील के करियर में पहली बार होगा, जब वो अपनी फिल्म इंटरनेशनल लोकेशंस पर शूट करेंगे. सोर्स ने बताया,
"प्रशांत नील पहली बार NTR स्टारर फिल्म के साथ ग्लोबल लेवल पर जा रहे हैं. NTR-नील उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. इसका एक बड़ा हिस्सा भारत के बाहर शूट किया जाएगा."
प्रशांत इस फिल्म को केवल दिखावे के लिए ग्लोबल लेवल पर नहीं ले जा रहे. बल्कि इसलिए ले जा रहे क्योंकि कहानी की डिमांड ऐसी है. सोर्स के अनुसार,
"इस बार कहानी इंटरनेशनल है. प्रशांत नील को नई दुनिया रचने में महारत हासिल है. जैसे KGF में कोलार गोल्ड फील्ड्स और 'सलार' में खांसार की दुनिया. लेकिन इस बार वो भारतीय सीमा से बाहर की एक नई दुनिया बना रहे हैं. ये अब तक भारत में बनी फिल्मों के लिहाज से ये दुनिया बहुत अलग होगा. ये एक बहुत ही बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस होने वाला है."
Jr NTR, प्रशांत नील के साथ अपनी इस फिल्म की शूटिंग 2026 की पहली तिमाही तक पूरी करेंगे. मेकर्स इसे 2026 के जून तक रिलीज करने की तैयारी में हैं. जैसे ही Jr NTR की ये फिल्म खत्म होगी, वो डायरेक्टर नेल्सन के साथ एक एक्शन थ्रिलर पर काम शुरू करेंगे. ये प्रोजेक्ट तभी शुरू होगा, जब वो और नेल्सन अपनी मौजूदा फिल्मों 'ड्रैगन' और 'जेलर 2' से फ्री हो जाएंगे. जहां तक प्रशांत की बात है, उनके खाते में भी दो बड़ी फिल्में हैं. ये फिल्में हैं 'सलार 2' और KGF 3. अनुमान है कि वो 'ड्रैगन' के बाद प्रभास के साथ 'सलार 2' पर काम शुरू करेंगे. मगर ये चीज़ प्रभास की व्यस्तता पर निर्भर करेगी.
वीडियो: प्रशांत नील ने बताया, प्रभास की सालार 2 क्यों बन रही, इसकी टाइमलाइन क्या होगी?