The Lallantop
Logo

कामयाब: संजय मिश्रा की फिल्म, जिसकी कहानी उनके लाइफ जैसी है

साइड एक्टर्स पर बनी संजय मिश्रा के फिल्म की खास बातें.

Advertisement
संजय मिश्रा जब एक्टिंग फील्ड में ठीक-ठाक एक्टिव थे, तब बीमार पड़ गए. पापा ने खूब देखभाल की. लेकिन संजय के ठीक होने के बाद 15 दिन बाद पिताजी की डेथ हो गई. संजय को समझ न आए कि वो इस चीज़ को कैसे हैंडल करें. तब तक वो ‘गोलमाल’ वगैरह जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन पापा की डेथ के बाद मुंबई जाने के बदले वो ऋषिकेश निकल गए. एक सरदार जी के ढाबे पर काम करने लगे. मालिक ने पहचाना नहीं इसलिए काम चलता रहा. लेकिन उस ढाबे पर आने-जाने वाले उन्हें पहचान जाते. ऑमलेट खाते. फोटो खिंचाते और चलते बनते. अगर रोहित शेट्टी ‘ऑल द बेस्ट’ के लिए संजय को ढूंढते नहीं, तो आज इस आर्टिकल का इंट्रो कुछ और होता. खैर, अब वो एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है ‘कामयाब’. संजय इस फिल्म को अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं. क्योंकि इस फिल्म की कहानी उनके जैसे ही एक ‘साइड एक्टर’ के बारे में है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement