The Lallantop

अब 'मिलियनेयर' गाने के चक्कर में बुरे फंस गए हनी सिंह, महिला आयोग के सामने पेशी होगी

हनी सिंह के गाने 'मिलियनेयर' के अलावा करण औजला का गाना 'MF गबरू' भी विवादों में फंस गया है. क्योंकि दोनों ही गानों के हुकलाइन में मां की गाली इस्तेमाल की गई है.

Advertisement
post-main-image
हनी सिंह और करण औजला, दोनों ही सिंगर्स के गानों में मां की गाली इस्तेमाल की गई है.

Yo Yo Honey Singh एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. Punjab State Women Commission ने Millionaire गाने के लिए उन्हें समन भेजा है. सिर्फ हनी ही नहीं, Karan Aujla को भी उनके गाने MF Gabhru के लिए नोटिस भेजा गया है. महिला आयोग का आरोप है कि इन दोनों गानों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. इसके लिए Director General of Police (DGP) पंजाब को ऑफिशियल कंप्लेंट भी भेजी गई है.

Advertisement

महिला आयोग ने इन दोनों गानों के बोल पर अपनी आपत्ति जताई है. आरोप है कि इनके लिरिक्स महिलाओं को अपमानित करवाने वाले  हैं. आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा,

"सबने ये गाना सुना है और सभी इस बात पर ऑब्जेक्ट भी करते हैं. लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि उनके इस पर मिलियन व्यूज भी आ रहे हैं. तो ज़िम्मेदारी केवल महिला आयोग की नहीं है कि हम उसके ऊपर नोटिस लें. जो सुन रहे हैं, जो समाज है, उसकी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि इस तरह की भाषा को बिल्कुल भी स्वीकार न करें."

Advertisement

राज लाली आगे कहती हैं,

"मैंने ये देखा है कि जो गाने इसमें यूज हुए हैं, इन सिंगर्स ने उनमें न भाषा पर कंट्रोल रखा है, न ही ये सोचा है कि जब हम स्टेज पर जाते हैं, तब सबको छाती पीटकर कहते हैं कि मेरी जिंदगी में सबसे बड़ा रोल मेरी मां का है. उसकी हम बहुत इज़्ज़त करते हैं. मगर साथ-ही-साथ आप गाली निकाल लेते हो. तो ये जो डबल रोल आप प्ले करते हैं, ये किसके लिए है? क्या मिलियन व्यूज लेने के लिए, या उस पर कमाई करने के लिए? जिस चीज के लिए भी कर रहे हैं, हमारे बच्चों पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ रहा है."

ये विवाद तब बढ़ा जब करण औजला का गाना 'MF गबरू' इंटरनेट पर वायरल होने लगा. इसने हफ्ते भर में ही 35 मिलियन यानी करीब 3.5 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए. करण औजला के बाद जब हनी सिंह का ‘मिलियनेयर’ गाना सुना गया, तो उसके साथ भी यही दिक्कत पेश आई. ये गाना साल भर पहले रिलीज हुआ था, जिसे यूट्यूब पर 40 करोड़ बार देखा-सुना जा चुका है. इस वजह से महिला आयोग ने इस चीज़ को और गंभीरता से लिया है. क्योंकि जिस गाने के हुकलाइन में मां की गाली है, उसे देशभर के लोग इतनी बार देख और पसंद कर रहे हैं. इस मामले में हनी सिंह और करण औजला को 11 अगस्त को पंजाब महिला आयोग के ऑफिस में पेश होने का फरमान भेजा गया है.  

Advertisement

वीडियो: यो यो हनी सिंह के एल्बम Glory में होंगे 51 गाने, एक ही दिन होंगे रिलीज

Advertisement