साउथ के एक डायरेक्टर हुए Prashanth Neel. KGF वाली फिल्में बनाईं. 22 दिसम्बर को उनकी फिल्म Salaar आ रही है. दूसरे हुए Prasanth Varma. Awe और Kalki जैसी फिल्मों के डायरेक्टर हैं. अब उनकी नई फिल्म Hanuman आने वाली है. 19 दिसम्बर की सुबह ‘हनुमान’ का ट्रेलर उतारा गया. मेकर्स का प्लान सिर्फ इस एक फिल्म पर नहीं रुकने वाला. उन्होंने बताया कि वो इंडियन सुपरहीरोज़ का पूरा यूनिवर्स लाने जा रहे हैं. बाकी ट्रेलर को देखकर काफी हद तक कहानी का आइडिया भी मिल जाता है. देखें वीडियो.
हनुमान फिल्म से मेकर्स अपने सुपरहीरोज का यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये वैसी फिल्म होने वाली है जहां हीरो का हर सीन उसका एंट्री सीन होता है. फिल्म को तेलुगु और हिंदी के साथ स्पैनिश और कोरियन जैसी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement