The Lallantop

भगवान शिव के 10 मिनट के रोल के लिए अक्षय कुमार ने 10 करोड़ रुपये ले लिए?

'कन्नप्पा' के लिए अक्षय कुमार को प्रति मिनट 1 करोड़ रुपए की फीस मिली है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय ने अपने इस किरदार के लिए 5 दिनों तक शूटिंग की थी.

Vishnu Manchu ने Kannappa में देशभर के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को कास्ट किया. इनमें Mohanlal, Prabhas और Akshay Kumar भी शामिल थे. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में इन तीनों एक्टर्स ने कैमियो किया. मोहनलाल और प्रभास ने इस फिल्म में काम करने के लिए एक भी रुपए नहीं लिए. मगर अक्षय ने भगवान शिव के रोल में इस फिल्म से जुड़ने के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए. रोचक बात ये है कि फिल्म में उनके किरदार का स्क्रीनटाइम 10 मिनट के आसपास है. यानी स्क्रीन पर हर मिनट दिखने के लिए उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपया मिले हैं.

Advertisement

123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय ने अपने इस किरदार के लिए 5 दिन शूटिंग की थी. इस दौरान उनका 10 मिनट का फुटेज ही फाइनल कट में शामिल किया गया. खबर है कि इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए. मेकर्स इस भारी-भरकम अमाउंट के लिए मान भी गए. ऐसा इसलिए क्योंकि लिमिटेड स्क्रीन टाइम होने के बावजूद अक्षय जैसा बड़ा सुपरस्टार इस प्रोजेक्ट से जुड़ रहा था. जिससे फिल्म को हिंदी बेल्ट में फायदा पहुंचता. मज़ेदार बात ये है कि अक्षय पहले इस फिल्म में काम करना नहीं चाहते थे. लेकिन विष्णु के मनाने पर उन्होंने फोन कॉल पर ही स्क्रिप्ट सुनी और फिल्म में काम करने के लिए मान गए. फिल्म को चाहे लोगों का कैसा भी रिस्पॉन्स मिला हो मगर अक्षय का कैमियो लोगों को पसंद आ रहा है.  

जहां तक प्रभास और मोहनलाल की बात है, दोनों ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली. इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक इंटरव्यू में खुद विष्णु मंचू ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि वो जब भी मोहलाल और प्रभास से फीस के बारे में पूछते, तो वो विष्णु पर गुस्सा हो जाते. मोहनलाल ने कहा, “तुम मेरे सामने बड़े हुए हो और आज तुम मुझे मेरे काम के पैसे दोगे?” प्रभास ने तो पैसा ऑफर किए जाने पर विष्णु को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी.

Advertisement

बता दें कि ‘कन्नप्पा’ को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है. विष्णु मंचू ने फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी है. विष्णु के मुताबिक उन्होंने 10 साल पहले ही इस फिल्म की कहानी लिख ली थी. मगर उस पर फिल्म बनाने में उन्हें काफी वक्त लग गया. ख़ैर, ‘कन्नप्पा’ में इन चारों लोगों के अलावा मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, मुकेश ऋषि, प्रीति मुकुंदन, मधु, काजल अग्रवाल और ब्रह्मानंदम ने भी काम किया है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मगर इतनी भारी-भरकम स्टारकास्ट होने के बावजूद ‘कन्नप्पा’ अब तक देशभर से सिर्फ 27 करोड़ रुपए ही कलेक्ट कर चुकी है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 37 करोड़ रुपए है. 

वीडियो: कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल कैसे माने? विष्णु मंचू सब बताया

Advertisement
Advertisement