The Lallantop
Logo

टाइगर 3 के कुछ सीन सोशल मीडिया पर लीक हुए थे, कुछ तो YRF डिस्ट्रीब्यूशन के VP ने किए

बीती रात को 'टाइगर 3' से दो बड़े सीन लीक हो गए थे. लोग लिख रहे हैं कि YRF वाले खुद फिल्म की हाइप बनाने के लिए सीन शेयर कर रहे हैं.

Salman Khan की फिल्म Tiger 3 को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. किसी का मानना है कि दिवाली का परफेक्ट गिफ्ट मिल रहा है. दूसरी ओर कोई लिख रहा है कि दिवाली की छुट्टी खराब हो गई. खैर इस बीच फिल्म बनाने वाली कंपनी YRF लगातार यही लिख रही है कि कृपया स्पॉइलर शेयर ना करें. इससे फिल्म को बड़े परदे पर देखने का अनुभव बेकार हो जाएगा. खैर YRF की इस अपील के बाद उनके डिस्ट्रिब्यूशन वाइस प्रेज़ीडेंट ने ही थिएटर से वीडियो शेयर कर दिए हैं. लोग लिख रहे हैं कि ये खुद अपनी फिल्म के सीन लीक कर रहे हैं. देखें वीडियो.