The Lallantop
Logo

फिल्म रिव्यू: गॉन केश

टी.वी.एफ. वाले जीतू इस फिल्म से अपना सिनेमाई करियर शुरू कर रहे हैं.

29 मार्च को ‘नोटबुक’ और जंगली के साथ एक और फिल्म रिलीज़ हुई. नाम है ‘ गॉन केश’. गॉन (Gone) अंग्रेज़ी का शब्द है, जिसका मतलब चले जाने से है. केश माने बाल. यानी ये फिल्म गंजेपन के बारे में है. कासिम खालो डायरेक्टेड इस फिल्म आपको बताएंगे.  वीडियो में देखिए फिल्म का लल्लनटॉप रिव्यू: