Farah Khan ने Akshay Kumar फैंस और मीम लवर्स को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है. खबर है कि वो जेन Z ऑडियंस के लिए कल्ट फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनाने जा रही हैं. इसमें Ananya Panday को भी काम करने का मौका मिलेगा. फराह ने उन्हें Katrina Kaif की छोटी बहन का किरदार देने की बात कही है. हाल ही में फराह और अनन्या, ट्विंकल खन्ना-काजोल के शो 'टू मच' में बतौर गेस्ट पहुंचीं थी. इसी बातचीत के दौरान 'तीस मार खान' का ज़िक्र निकला. तबसे ही अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है कि ‘तीस मार खान’ का सीक्वल बनने जा रहा है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
मीम्स ही मीम्स होंगे! अक्षय कुमार की सबस फ्लॉप फिल्म Tees Maar Khan का सीक्वल बनेगा
Tees Maar Khan का सीक्वल बनने जा रहा है. इसमें Ananya Panday भी नजर आ सकती हैं. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)














.webp)




