Aditya Dhar की Dhurandhar अपना थिएट्रिकल रन लगभग पूरा कर चुकी है. 30 जनवरी से ये पर Netflix स्ट्रीम होने लगेगी. खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसमें वो सीन्स भी दिखाने वाले हैं, जिन्हें दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे. मगर ओटीटी पर फिल्म का रनटाइम कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. नेटफ्लिक्स पर ‘धुरंधर’ का जो कट आने वाला है, उसकी लंबाई थिएटर में दिखाए गए वर्जन से कम है. धुरंधर के ओटीटी में कौन से सीन हटाए गए हैं, जानने के लिए देखें वीडिया.
क्या ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर' से 9 मिनट के सीन काट दिए गए?
नेटफ्लिक्स पर ‘धुरंधर’ का जो कट आने वाला है, उसकी लंबाई थिएटर में दिखाए गए वर्जन से कम है. 30 जनवरी से ये पर Netflix स्ट्रीम होने लगेगी. खबरें आ रही हैं कि मेकर्स इसमें वो सीन्स भी दिखाने वाले हैं, जिन्हें दर्शक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)