आदित्य धर की 'धुरंधर' का बज बना हुआ है. स्टारकास्ट की लोग तारीफ कर रहे हैं. मगर सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की हो रही है. उनके ‘शेर-ए-बलोच’ गाने पर स्वैग से एंट्री करते हुए की क्लिप तो भयंकर वायरल है. इन सबसे अलग अक्षय के निभाए किरदार रहमान डकैत की भी काफी चर्चा है. ये शब्द इस समय एक ट्रेडिंग कीवर्ड बन चुका है. ये रहमान डकैत कौन था, इसकी कहानी क्या थी. ये सब जानने के लिए वीडियो देखें.
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने जिस रहमान डकैत का निभाया किरदार, उसकी क्या है कहानी?
अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में रहमान डकैत का किरदार निभाया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















.webp)
