The Lallantop
Logo

ऑस्कर विनर किलियन मर्फी ने 5 शब्द लिखकर करियर का सबसे बड़ा रोल पा लिया

ओपनहाइमर’ ने किलियन मर्फी को पहला ऑस्कर दिलवाया. साथ ही उन्हें दुनियाभर की प्रसिद्धि भी मिली. किलियन सिम्पल लाइफस्टाइल पसंद करने वाले इंसान हैं

Advertisement

11 मार्च 2024 से पहले Cillian Murphy के कुछ वीडियोज़ वायरल होते थे. वो कहते दिखते थे कि कैसे उन्हें लोगों के फोन में टेक्स्टिंग वाली टक-टक की आवाज़ से दिक्कत है. लोग लिखते हैं कि किलियन सादा जीवन पसंद करने वाले आदमी हैं. उनकी लाइफस्टाइल की तारीफ होती है. दूसरी ओर आयरलैंड के किसी पब में बियर का पाइंट लेकर बैठे किलियन को खबर भी नहीं कि दुनिया ने उन्हें लेकर ऐसी कोई राय बना रखी है. इस तारीख के बाद दुनिया उन्हें ऑस्कर जीतने वाले एक्टर के तौर पर भी जानेगी. जानेगी कि कैसे वो आयरलैंड में जन्मे पहले एक्टर हैं जिन्होंने उस सुनहरी ट्रॉफी को उठाया. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement