The Lallantop
Logo

इस लड़के ने AI Art की मदद से कमाल के राम, सीता, रावण बनाए हैं

लेकिन अब एक शख्स अबू शाहिद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आदिपुरुष की कास्ट का रिलुक क्रिएट किया है.

आदिपुरुष रिलीज होने के काफी पहले से, माने जब इसका पहला टीजर आया था तब से ही कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. 16 जून को फिल्म रिलीज हुई. रिलीज के बाद से फिल्म अपने डायलॉग और कैरेक्टर्स के गेटअप को लेकर ट्रोल हो रही है. लेकिन अब एक शख्स अबू शाहिद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आदिपुरुष की कास्ट का रिलुक क्रिएट किया है. देखिए उसकी कलाकारी पर लोगों ने क्या रिएक्शन दिए.