The Lallantop

'वॉर 2' का टीज़र देख सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले?

लोगों का कहना है, "वॉर, पठान, टाइगर.. वही स्टंट, वही हेलिकॉप्टर से कूदना, वही कैमरा एंगल. कुछ नया नहीं है."

post-main-image
लोगों ने ऋतिक और Jr NTR की कॉम्बिनेशन की भी तारीफ की है.

War 2 Teaser देख सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले, OMG के तीसरे पार्ट पर काम शुरू करेंगे Akshay, Akshay Kumar-Vicky Kaushal के क्लैश पर बोलीं ट्विंकल खन्ना. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'वॉर 2' का टीज़र देख सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले?

'वॉर 2' के टीज़र पर लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "ये पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्म है." एक और यूज़र ने लिखा, "ये RRR और पठान से भी बड़ी फिल्म होगी." एक और यूज़र का कहना है, "टीज़र उतना कमाल नहीं है, उम्मीद है फिल्म बेहतर होगी." एक का कहना है, "वॉर, पठान, टाइगर.. वही स्टंट, वही हेलिकॉप्टर से कूदना, वही कैमरा एंगल. कुछ नया नहीं है." लोगों ने ऋतिक और Jr NTR की कॉम्बिनेशन की भी तारीफ की है.

# OMG के तीसरे पार्ट पर काम शुरू करेंगे अक्षय!

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्षय कुमार की OMG के तीसरे पार्ट पर काम शुरू हो गया है. अक्षय ने अमित राय से फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है. सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी कास्टिंग पर काम शुरू हो जाएगा. अक्षय कुमार इसका हिस्सा रहेंगे, ये तो तय है. मगर दूसरे एक्टर्स के नामों पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है.

# महरान अमरोही की 'चिड़िया' का ट्रेलर आया

डायरेक्टर महरान अमरोही की फिल्म 'चिड़िया' का ट्रेलर आ गया है. ये शानू और बुआ नाम के दो भाइयों की कहानी है. जो मुंबई की एक चॉल में रहते हैं लेकिन उनके सपने बहुत बड़े हैं. फिल्म में विनय पाठक और अमृता सुभाष भी अहम रोल्स में हैं. ये फिल्म 30 मई को चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# अक्षय-विकी के क्लैश पर बोलीं ट्विंकल खन्ना

मीम्स में ऐसा चल रहा था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बन रही फिल्म में काम करने के लिए अक्षय कुमार और विकी कौशल के बीच भिड़ंत चल रही है. अब ट्विंकल खन्ना ने इस मसले पर बात करते हुए इन सभी खबरों को गलत बताया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही फिल्ममेकर्स में ये टाइटल रजिस्टर करवाने की होड़ मच गई थी.

# दादासाहेब फाल्के बायोपिक की रिलीज़ डेट आई

आमिर खान और राजकुमार हीरानी दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज़ डेट भी आ गई है. फिल्म 23 अप्रैल, 2027 को दादासाहेब की 157वीं जयंती के मौके पर रिलीज़ करने का प्लान है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन अक्टूबर में शुरू हो जाएगा.

# "मैं खुद को हेरा फेरी का हिस्सा महसूस नहीं करता"

हाल ही में परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अलग होने पर बात की. उन्होंने कहा, "मुझे पता है ये बहुत लोगों के लिए एक शॉक की तरह है. हम तीनों और प्रियदर्शन जी एक कमाल का कॉम्बिनेशन हैं. मैं इस फिल्म से बाहर इसलिए हुआ हूं क्योंकि मैं इससे कनेक्टेड महसूस नहीं कर पा रहा हूं."

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' का टीज़र देखकर लोग बोले, 'वॉर 2', 'पठान', 'टाइगर' किसी में कुछ अलग नहीं