जिया एक पुलिस ऑफिसर थी. भारतीय पुलिस में नहीं बल्कि स्कॉटलैंड पुलिस में. एक हादसे की वजह से उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है. साथ ही उसे नौकरी से भी निकाल दिया जाता है. जिया को महसूस होता है जैसे उसके पास से सेंस ऑफ पर्पस छीन लिया गया है. वो बस दिन निकालने के लिए जी रही है. तभी उसी शहर के दूसरे कोने से उसे अपना पर्पस मिलता है. एक-के-बाद-एक लड़कियों की हत्याएं होने लगती हैं. इसका कनेक्शन एक आदमी से है. एक रात उसी आदमी का रास्ता जिया से टकराता है. देखें वीडियो.
मूवी रिव्यू: ब्लाइंड
एक रात उसी आदमी का रास्ता जिया से टकराता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement