कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख Asim Munir ने कथित तौर पर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. फिर Pakistan Peoples Party के अध्यक्ष Bilawal Bhutto ने भी युद्ध छेड़ने की बात दोहराई. इससे पहले कि दोनों कुछ और कहते, भारत के मशहूर एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद Mithun Chakraborty ने ऐसी बात कही जिसे सुन पाकिस्तानी नेता बुरी तरह भड़क जाएंगे. मिथुन ने कहा कि भारत की आबादी के ‘पेशाब करने भर से ही पाकिस्तान बह जाएगा’.
'140 करोड़ भारतीय पेशाब करेंगे तो पाकिस्तान...', मिथुन चक्रवर्ती को सुन आसिम मुनीर कान बंद कर लेंगे
मिथुन ने बिलावल भुट्टो और आसिम मुनीर को जवाब देते हुए कहा कि यदि उनकी खोपड़ी सनकी तो ब्रह्मोस मिसाइलें चलने लगेंगी.

मिथुन चक्रवर्ती भाजपा नेता भी हैं. मीडिया ने आसिम मुनीर और बिलावल भुट्टो के बयानों पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी. जवाब में मिथुन ने कहा,
“पाकिस्तान की अवाम के खिलाफ मेरा कुछ नहीं कहना है. क्योंकि पाकिस्तान की अवाम युद्ध नहीं चाहती. अच्छे लोग हैं सब. लेकिन अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस (मिसाइल) चलने लगेंगी.”
मिथुन यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा,
"हम लोगों ने सोचा है कि हम एक डैम बनाएंगे और 140 करोड़ लोग उसमें पेशाब करेंगे. फिर उस डैम को खोल देंगे. कोई गोली नहीं चलेगी, लेकिन पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी."
मिथुन ने फिर से ये स्पष्ट किया कि उन्हें पाकिस्तानी जनता से कोई समस्या नहीं है. मगर वो आसिम और बिलावल जैसे लोगों को नहीं छोड़ेंगे.
बता दें कि ये बयान तब आया जब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की तरफ से सिंधु जल संधि में किसी तरह का बदलाव बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए अगर भारत इस संधि को स्थगित करता रहा या इस पर डैम बनाने की कोशिश की, तो पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
सिंध प्रांत के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा,
"तुम लोग (पाकिस्तानी) इतने ताकतवर हो कि युद्ध करके सभी छह नदियों को वापस ला सकते हो. हमने युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन अगर आप सिंधु पर हमला करने की सोच रहे हैं, तो जान लो कि पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग आपसे लड़ने के लिए तैयार हैं. और यह एक ऐसा युद्ध है, जिसे आप निश्चित रूप से हारेंगे. हम झुकेंगे नहीं."
बिलावल भुट्टो का ये कमेंट पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा परमाणु युद्ध की चेतावनी देने के एक दिन बाद आया है. जनरल मुनीर ने धमकी दी थी कि यदि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देंगे.
वीडियो: मिथुन चक्रवर्ती को मिला Dada Saheb Phalke Award, वो काफी भावुक दिखे