The Lallantop

देशभर में तहलका मचाने वाली पहली 500 करोड़ी लव स्टोरी 'सैयारा' ओटीटी पर कब आएगी?

यशराज फिल्म्स की प्लानिंग थी कि 'सैयारा' को दिवाली के मौके पर ओटीटी रिलीज किया जाए. मगर नेटफ्लिक्स इसके लिए तैयार नहीं.

Advertisement
post-main-image
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 517 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया है.

Mohit Suri की Saiyaara ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने वाली ये भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली लव स्टोरी बन गई है. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. और बढ़िया संख्या में दर्शक इसे देख रहे हैं. मगर मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज की तैयारी कर ली है. इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. खबरें थीं कि ‘सैयारा’ दीवाली के मौके पर ओटीटी पर आएगी. मगर नेटफ्लिक्स इसके लिए नहीं माना. अब ये फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी.

Advertisement

इस बात की जानकारी यशराज फिल्म्स की इन-हाउस कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने दी. शानू ने ही अहान और अनीत को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है. शानू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसके अनुसार, फिल्म 12 सितंबर को ‘सैयारा’ नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. फिल्म को थिएटर्स में बहुत सारे लोगों ने देखा. इसलिए फिल्म की कमाई तगड़ी हुई. मगर एक बड़ा तबका ऐसा भी है, जो इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहा था. 

saiyaara
शानू शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी.

हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बात की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. शानू ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, वो एक OTT Flix नाम के हैंडल का है. मगर शानू ने ये पोस्ट शेयर की है, इसका मतलब यही ओरिजिनल डेट है. हाल ही में न्यूज 18 ने खबर छापी थी कि मेकर्स ‘सैयारा’ को दिवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए वो नेटफ्लिक्स से बातचीत कर रहे हैं. मगर नेटफ्लिक्स इसके लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में मेकर्स ये चाहते हैं कि फिल्म जब तक चल रही है, इसे सिनेमाघरों में चलाना चाहिए. जैसे ही इसे दर्शक मिलने बंद होंगे, तो फिल्म को ओटीटी पर डाल देंगे. इसी स्ट्रैटेजी के तहत फिल्म को सितंबर में ओटीटी पर रिलीज़ करना चाहते हैं.  

Advertisement

'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, शान ग्रोवर, आलम खान और वरुण बडोला जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 517 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से 319.85 करोड़ रुपये केवल भारतीय मार्केट में कमाए हैं. 

वीडियो: सैयारा ने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement