तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन याद है. अरे याद है तभी तो पूछा क्योंकि कुछ सालों से वो नाटक में नजर नहीं आयी हैं. 2017 से दया बेन यानी दिशा वकानी शो से अलग हो गयी थी. हम सभी उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही जानते हैं. लेकिन इन्होंने इस शो के शुरू होने के 11 साल पहले ही डेब्यू किया था. फ़िल्म का नाम था ''कमसिन: द अनटच्ड'' . देखें पूरा वीडियो
दिशा वकानी तारक मेहता के अलावा देवदास और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं
देवदास और जोधा अकबर फिल्म में कर चुकी है काम
Advertisement
Advertisement
Advertisement