The Lallantop

"मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा", 'कजरा रे' गाने पर भड़के अमिताभ ने किसे धमकी दे दी?

अमिताभ को ये गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया था. उन्होंने इसे फिल्माने तक से मना कर दिया था.

Advertisement
post-main-image
यशराज फिल्म्स ने कहा था कि ये गाना सबसे कम पॉपुलर होगा. मगर हुआ इसके ठीक उलट.

Bunty Aur Babli फिल्म का Kajra Re गाना बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इसे Gulzar ने लिखा और Shankar-Ehsaan-Loy ने कम्पोज किया था. गाने को आवाज Alisha Chinai, Shankar Mahadevan और Javed Ali ने दी. इसे Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan पर फिल्माया गया. मगर बहुत कम लोगों को पता है कि अमिताभ अपना हिस्सा पहले खुद ही गाने वाले थे. मगर फिर उन्होंने शंकर को धमकाते हुए खुद को इससे अलग कर लिया. इस बात का खुलासा खुद शंकर महादेवन ने ही किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैशेबल इंडिया से हुई बातचीत में वो बताते हैं,

"जब मैंने 'कजरा रे' गाना गाया था, तो मैंने उनकी (अमिताभ) लाइनें भी रिकॉर्ड कर दी थीं. ये सोचकर कि वो बाद में आकर डब कर लेंगे. वो खुद बहुत अच्छे सिंगर हैं और शानदार म्यूजिशियन भी. तो मैंने उन्हें फोन करके पूछा-'सर, आप कब स्टूडियो आ रहे हैं डबिंग के लिए? हमें गाना मिक्स करना है.' उन्होंने हैरानी से जवाब दिया-'डबिंग? कैसी डबिंग?' मैंने कहा-'सर ‘कजरा रे’ गाने में आपकी लाइनें हैं.' उन्होंने पूछा-'तो मैं क्यों डब करूं?' मैंने कहा-'सर, ये आपका पार्ट है. मैंने केवल इसका रफ टेक रिकॉर्ड किया है. अब आपकी बारी है.'"

Advertisement

शंकर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा,

“इस पर उन्होंने कहा-'ये ऐसे ही रहेगा. मैं डब नहीं करूंगा. तुमने इतना अच्छा गाया है कि अगर तुमने किसी और से इसे डब करवाया, तो समझ लेना...मैं तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा.”

हालांकि शंकर ने स्पष्ट किया कि अमिताभ ने उनसे ये बात मजाक में कही थी. मगर इस बातचीत से उन्हें एहसास हुआ कि भले उनकी बोलचाल वाली आवाज अमिताभ से ना मिलती हो, मगर गाते वक्त वो उन पर सटीक बैठती है. यही बात 'झूम बराबर झूम' के दौरान भी हुई. ये फिल्म कुछ खास चली नहीं मगर इसके गाने आज भी याद किए जाते हैं. इस फिल्म के दौरान भी अमिताभ ने इस बात पर जोर दिया था कि फिल्म का टाइटल ट्रैक शंकर की आवाज में ही रिकॉर्ड किया जाए.

Advertisement

जहां तक 'कजरा रे' गाने की बात है, शंकर ने केवल 8 सेकेंड का एक हिस्सा सुनकर ये कह दिया था कि गाना पॉपुलर होगा. मगर अमिताभ को इस पर भरोसा नहीं था. उन्होंने इसे शूट करने तक से इनकार कर दिया था. यशराज ने भी इसे सबसे कम नंबर दिए थे, कहा कि ये गाना सबसे कम चलेगा. मगर हुआ इसके ठीक उलट. ये गाना ना केवल फिल्म में पॉपुलर हुआ बल्कि शादी-क्लब और हर महफ़िल का हिस्सा बन गया. 

वीडियो: जब शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अभिषेक को लताड़ दिया, अभिषेक ने सुनाया किस्सा

Advertisement