Ayushmann Khurrana और Sara Ali Khan की Pati Patni Aur Woh 2 की शूटिंग शुरू होते ही मुसीबत में पड़ गई. इस प्रोजेक्ट को Prayagraj में फिल्माया जा रहा है. मगर इस बीच इंटरनेट पर फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें स्थानीय लोग फिल्म के क्रू से बहस और मारपीट करते दिख रहे हैं.
आयुष्मान-सारा की फिल्म के सेट पर मारपीट, प्रयागराज के स्थानीय लोगों ने क्रू को पीटा!
इंटरनेट पर ये दावा किया जा रहा है कि लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर के साथ मारपीट की है.


मिराज अली नाम के एक लोकल के मुताबिक, आयुष्मान और सारा सड़क किनारे कार का एक सीक्वेंस फिल्मा रहे थे. मगर इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों और क्रू के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि लोग मारपीट करने लगे. उन्होंने क्रू के कुछ लोगों को गाड़ी से उतारकर पीटना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना को मिराज ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.
इंटरनेट पर ये दावा किया जा रहा है कि लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर की पिटाई की है. मगर वीडियो से इस पर कुछ भी कन्फर्म कर पाना कठिन है. अनुमान है कि जिन लोगों से हाथापाई हुई, वो कैमरा टीम और असिस्टेंट डायरेक्टर्स हों. बाकी जहां तक आयुष्मान और सारा की बात है, उन्हें किसी तरह की चोट पहुंचने की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि जब तक मेकर्स इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दे देते, तब तक ठोस रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
शूटिंग के दौरान इस तरह की घटना क्यों हुई, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हुई है. मगर सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. एक ने लिखा,
"इसे किसने अधिकार दिया है मारने के लिए? गुंडे हो गए हैं सब."

अन्य यूजर ने इस घटना के लॉन्ग टर्म नुकसान का हवाला देते हुए बाकियों को जवाब दिया,
"फायदा क्या हुआ? इकोनॉमी के हिसाब से खुद का ही नुकसान करवाया. जरा गहराई से सोचो. बाहर से कोई आकर अगर 1 रुपया भी खर्च करता है किसी भी जगह, तो वो पैसा हमारी इकोनॉमी में जुड़ जाता है. ऐसे ख्याल जब दिमाग में आते हैं, तब भी उन्हें पब्लिकली शेयर करने से बचना चाहिए. बाकी आपकी मर्जी."

बाकी फिल्म की बात करें तो ये 2019 में आई 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल है. पहले पार्ट में जहां कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे, वहीं इस बार उनकी जगह आयुष्मान ने ली है. फिल्म में उनके अलावा सारा और वामिका गब्बी भी नजर आने वाले हैं. इसे डायरेक्ट करने का जिम्मा मुदस्सर अज़ीज़ के हाथों में हैं.
वीडियो: Ayushmann Khurrana ने Dil Dil Pakistan के बाद जो गाया, उसे सुन लिया होता तो हंगामा नहीं होता