The Lallantop
Logo

वरुण धवन और एटली की नई फिल्म Baby John का टीजर आया, पब्लिक बोली 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

Varun Dhawan के करियर की पहली ऑल आउट एक्शन फिल्म Baby John को अभी से साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर देखा जाने लगा है.

Advertisement

Shahrukh Khan के साथ Jawan के बाद Atlee,  Varun Dhawan को लेकर एक फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म को VD18 नाम से बुलाया जा रहा था. क्योंकि ये वरुण के करियर की 18वीं फिल्म थी. आज एक टीज़र के साथ फिल्म का टाइटल अनाउंस किया गया. वरुण के करियर की पहली एक्शन फिल्म का नाम होगा Baby John. फिल्म के अनाउंसमेंट टीज़र में वरुण एकदम ही अलग अवतार में नज़र आ रहे हैं. थोड़ा साउथ इंडियन टच लिए हुए इस रोल में वरुण बढ़िया लग रहे हैं. मगर इस फिल्म की राह भी आसान नहीं होने वाली. क्योंकि अभी से इस पर Thalapathy Vijay की फिल्म का रीमेक होने के आरोप लगने लगे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement