बाकी दुनिया के लिए 2021 चाहे जैसा भी हो, लेकिन सलमान भाई के फैन्स को इससे कोई शिकायत नहीं. पहले भाई की पिच्चर ‘राधे, योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ आई, जिसके बारे में बात न की जाए तो बेहतर है. अब भाई की एक और फिल्म आई है, ‘अंतिम-द फाइनल ट्रुथ’. ‘राधे’ की तरह ये भी एक रीमेक है, 2018 में आई मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का. वहां लीड में थे ओम भुतकर और उपेंद्र लिमये. यहां हैं आयुष शर्मा और सलमान खान. उनकी ये नई फिल्म कैसी है, यही जानने के लिए मैंने फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख डाला. फिल्म में क्या कुछ था, अब उस पर बात करेंगे. देखिए वीडियो.
सलमान खान की 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' ने दर्शकों को कितना इंप्रेस किया?
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement